BageshwarCrimeUttarakhand
BAGESHWER NEWS: जिले में पुलिस ने अप्रैल माह में कोविड नियम तोड़ने पर 4181 व्यक्तियों के खिलाफ की कार्यवाही और 62.06 लाख का वसूला जुर्माना, 9157 मास्क बांटे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद पुलिस द्वारा कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही पुलिस कोविड नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही बागेश्वर जनपद में पुलिस ने गत अप्रैल माह में कुल 4,181 व्यक्तियों का चालान किया और 62.06 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला। जिले में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए आमजनमानस को के जागरूक कर रही हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 1807 व्यक्ति और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 2374 व्यक्ति शामिल हैं। अप्रैल माह में पुलिस द्वारा 9,157 फेस मास्क वितरित किये गये हैं। साथ ही दो लोगों को दवाएं एवं 8 लोगों राशन वितरित किया गया।