CrimeUttar Pradesh
अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका मिला, बलात्कार का मुकदमा वापस न लेने पर हत्या का आरोप

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में युवक का शव लटका मिला। घर वालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है, बता दे कि मृतक की पत्नी के साथ 3 महीने पूर्व बलात्कार हुआ था, बलात्कार का जेल में सजा काट रहा है। घर वालों ने बलात्कार के आरोपी के परिवारजनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। घर वालों का कहना है कि मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा था बलात्कारी।
जिस वजह से घर वालों ने मुकदमा वापस न लेने पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बलात्कार आरोपी के छः परिवारजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक का शव खाली घर में मिला है जबकि पत्नी व परिवार के अन्य लोग रहते थे दूसरे घर में थे। मामला थाना कैंट के मुमताज नगर का है।