Breaking, रानीखेत : ट्रक से जोरदार भिडंत के बाद बाइक सवार युवक की मौत, ट्रक चालक पुलिस हिरासत में

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत—हल्द्वानी मार्ग में यहां पन्याली के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक चालक युवक की ट्रक से टकराने में मौत हो…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत—हल्द्वानी मार्ग में यहां पन्याली के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक चालक युवक की ट्रक से टकराने में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत हल्द्वानी मार्ग में पन्याली के पास एक बाइक संख्या UK06AK-0942 की एक ट्रक संख्या HR38 AB-0337 से जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में चौखुटिया निवासी युवक नरेंद्र सिंह पुत्र दान सिंह मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पुराना डांग पोस्ट भगोती की बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना मिलने पर रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल युवक को 108 एम्बूलेंस से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया।

किंतु चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक ओमवीर सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह, निवासी ग्राम मल्लुगढ़ी, पोस्ट गैरई थाना इगलास, जिला अलीगढ़ (उप्र) को हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।

Big Breaking : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, लागू हुए कुछ नए प्रतिबन्ध और मिली कुछ छूट, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर, क्या आया है शासनादेश देखिये सिर्फ सीएनई पर

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक

सावधान : 19 व 20 मई को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी ! ​ पढ़िये क्या जारी हुए हैं आदेश….

कोरोना मैनेजमेंट : दिल्ली में जांचों में लाई कमी तो संक्रमित भी घटे, मौतों की संख्या ने ​कर दिया हैरान, आज 340 की गई जान

दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत

यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *