CNE REPORTER, ALMORA
युवा दिवस पर विकासखंड भिकियासैंण के नैल में ‘एक कदम गांव की ओर’ के तहत और कौशल विकास के अंतर्गत आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं की करियर काउंसलिंग की गई। जूनियर हाईस्कूल नैल के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में रोजगार तलाश रहे लगभग 150 युवक-युवतियों ने भाग लिया। कौशल विकास विभाग से सम्बंधित चार कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के स्वरोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग का परिणाम 10 या 12 दिन के अंतर्गत आयेगा। उसके बाद यहां पर कॉल सेंटर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में एसबीआई फाउंडेशन और संजीवनी संस्था, क्षेत्र के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। एक कदम गांव की ओर और संजीवनी संस्था ने एक साथ मिलकर कार्य करने की सहमति जतायी, जिससे भविष्य में क्षेत्र के लिए रोजगार के नए द्वार खुल सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। एक कदम गांव की ओर से शंकर दत्त बोड़ाई, गोपाल सिंह, पदम सिंह आदि शामिल रहे।