अब नए रूट और नए समय-सारिणी से चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस
Garib Rath Express

रेलवे न्यूज| ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है जी हां काठगोदाम स्टेशन से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) को 5 जून 2023 से रूट परिवर्तित कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाया जायेगा।

ट्रेन संख्या 12210 काठगोदाम से 18.15 बजे, हल्द्वानी से 18.33 बजे, लालकुआं से 19.08 बजे, रुद्रपुर सिटी से 19.42 बजे, बिलासपुर रोड से 19.57 बजे, रामपुर से 21.20 बजे, बरेली जंक्शन से 22.58 बजे, शाहजहांपुर से 00.07 बजे एवं लखनऊ जंक्शन से 03.05 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी। पहले यह गाड़ी किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी के रास्ते चलती थी।

वहीं कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम स्टेशन को जाने वाली गाड़ी संख्या 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस को 6 जून 2023 से रूट परिवर्तित कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाया जायेगा। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे, लखनऊ जंक्शन से 08.05 बजे, शाहजहांपुर से 10.27 बजे, बरेली जंक्शन से 11.35 बजे, रामपुर से 13.10 बजे, बिलासपुर रोड से13.34 बजे, रुद्रपुर सिटी से 13.52 बजे, लालकुआं से 14.40 बजे एवं हल्द्वानी से 15.20 बजे प्रस्थान कर काठगोदाम 15.40 बजे पहुंचेगी। पहले यह गाड़ी बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा जंक्शन, बहेड़ी एवं किच्छा के रास्ते चलती थी।

हल्द्वानी के रामपुर रोड पर खुला SMART GARAGE SIGMA, दोपहिया वाहनों की सर्विस ₹ 99 से शुरू

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here