HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़े; एक...

उत्तराखंड : डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़े; एक की मौत, दो घायल

हरिद्वार | बहादराबाद क्षेत्र में बीते देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से एक कार टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि बीते देर रात एक स्कोडा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। अभी तक सड़क हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

प्रथम दृष्टया में तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हादसे में जिसकी मौत हुई उनका नाम शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (उम्र 25) पुत्र उमेश कुमार अग्रवाल निवासी ए17 बृजेश नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। वहीं हादसे में यीशु पुत्र महेश पाल (उम्र 25) निवासी हरपुर कला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार घायल हो गया। वहीं एक घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments