भीमताल | ओखलकांडा विकासखंड की ग्रामसभा कुंडल गांव में सोमवार शाम चार बजे पहाड़ी पर घास काट रही महिला लक्ष्मी देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह के ऊपर पत्थर गिर गया। इस हादसे में लक्ष्मी देवी की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार लक्ष्मी देवी गांव के पास ही पहाड़ी पर घास काटने गई थीं। इसी दौरान ऊपर से पत्थर गिरते ही लक्ष्मी देवी उसकी चपेट में आ गईं और छिटककर खेत में गिर गईं। इस घटना से आसपास की महिलाओं में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना राजस्व पुलिस और खनस्यूं पुलिस को दी। खनस्यूं के तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने बताया कि महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
उत्तराखंड : डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़े; एक की मौत, दो घायल