देहरादून | केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा 31 मई तक फुल हो गई है। 8 अप्रैल को आईआरसीटीसी ने 12 बजे बुकिंग के लिए वेबसाइड खोली थी। वेबसाइट खुलते ही मात्र 5 घंटे में 31 मई तक के लिए टिकट फुल हो गए हैं। पहले चरण के लिए युकडा ने 8 अप्रैल से 31 मई तक के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू की थी।
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर 8 अप्रैल को 12 बजे से टिकट बुकिंग शुरू की। वेबसाइट खुलते ही देशभर से बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी। 12 बजे से शाम 5 बजे तक मात्र कुछ ही घंटों में पूरे महीने की बुकिंग फुल हो गई। ऐसे में कई लोगों को मायूस भी होना पड़ा। इतने कम समय में हुए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
जल्द होगा नई तारीख का ऐलान
वहीं, युकडा की सीईओ सोनिका ने कहा कि 31 मई से आगे की बुकिंग के लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। ताकि जो यात्री टिकट बुकिंग से छूट गए हैं, वह हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग कर सकें। उन्होंने बताया कि इस साल हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में पूरी तरह से प्रदर्शित अपनाई गई है। हर एक यात्री को टिकट बुकिंग में अपने सारे दस्तावेज और यात्रा का रजिस्ट्रेशन देना अनिवार्य होगा।
2 मई से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा – दरअसल 2 मई से बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है। इसी दिन से हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो जाएगी। केदारनाथ के लिए लगभग 7 हेलीकॉप्टर कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। जो गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से उड़ान भर यात्रियों को केदारनाथ पहुंचते हैं। यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर सेवा का फायदा उठाते हैं।
भीमताल : पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से महिला की मौत