Bageshwar: बेरोजगारी से निपटने को कौशल से जुड़े युवा

— युवा कौशल रूपांतरण थीम पर गहन मंथनसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविश्व युवा कौशल दिवस पर गत शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुए। भविष्य…

— युवा कौशल रूपांतरण थीम पर गहन मंथन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

विश्व युवा कौशल दिवस पर गत शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुए। भविष्य के लिए युवा कौशल का रूपांतरण थीम पर चर्चा हुई। बेरोजगारी से निपटने के लिए युवाओं का कौशल से जुड़ने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी और संस्थान के उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने नई पीढ़ी को रोजगार उच्च आय स्तर और आजीवन सीखते रहने की प्रेरणा दी। लैगिंग असमानता के उन्मूलन को भी प्रोत्साहित करने को कहा। वंचित लोगों की संसाधनों तक पहुंच हो और वह स्वरोजगार कर सकें। प्रधानमंत्री स्वरोजार योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, नैनो स्कीम, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के बारे में जानकारी दी। आठवें कौशल दिवस पर युवाओं, तकनकी एवं व्यवसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण, फर्म, श्रमिक संगठन, नीति निर्माताओं और विकास भागीदारों के बीच संवाद हुआ। इस मौके पर नरेंद्र खेतवाल, गगन पंत, चंदू नेगी, हिमांशी देव, पूजा त्रिपाठी, आनंद सिंह, अमित राणा समेत 35 प्रतिभागी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *