चारधाम यात्रा : केदारनाथ धाम से 2 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित

Chardham Yatra 2023 | अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे है तो साफ-सफाई का बेहद ख्याल रहे। यहां अकेले केदारनाथ धाम और यात्रा…

चारधाम यात्रा : केदारनाथ धाम से 2 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित

Chardham Yatra 2023 | अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे है तो साफ-सफाई का बेहद ख्याल रहे। यहां अकेले केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग से 2 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह कूड़े को इधर-उधर ना फेंककर कूड़ेदान में डालें। जिससे कि केदारनाथ धाम स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

दरअसल, श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे तथा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में आ रहे तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में Kedarnath Dham में सुलभ इंटरनेशनल व नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा पर्यावरण मित्रों ने लगातार हो रही बर्फवारी में भी कठिन परिस्थितियों के बीच निरंतर सफाई व्यवस्था जारी रखी। जिससे कि आने वाले तीर्थ यात्रियों को Kedarnath Dham में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जिला पंचायत द्वारा भी यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में साफ-सफाई व्यवस्था निरंतर की जा रही है।

जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रेम सिंह रावत ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत द्वारा आज यात्रा पड़ाव के मुख्य स्थानों जिसमें नगरासू, घोलतीर, बांसवाड़ा, गुप्तकाशी आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था की गई जिसमें पर्यावरण मित्रों द्वारा 02 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया जिसमें एक क्विंटल गुप्तकाशी में सेवा इंटरनेशनल संस्था के कंपेक्टर में निस्तारण हेतु भेजा गया तथा शेष प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।

हल्द्वानी : बाहरवाली के प्यार में दो बच्चों के पिता ने दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *