जन औषधि केंद्र लगातार बंद होने पर नाराजगी, विरोध दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यूथ कांग्रेस ने पोस्टर व बैनर के साथ यंग इंडिया बोल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र के लगातार बंद रहने पर नाराजगी जताई है। इसके विरोध में जिला अस्पताल में जाकर विरोध जताया। इसे सरकार की असफलता बताया।
पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिला प्रभारी कृष्णा लटवाल ने कार्यक्रम शुरू किया। यहां सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक साल से जिला अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र लगातार बंद रह रहा है। इसका लाभ बागेश्वर के लोगों को नहीं मिल रहा है। कभी केंद्र में ताले तो कभी दवा खत्म की शिकायत लोगों को रहती है। यह केंद्र सरकार की विफलता के अलावा कुछ नहीं है। केंद्र संचालक की शिकायत के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उसे राजनैतिक संरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने जिला अस्पताल में जाकर इस व्यवस्था का विरोध किया। जल्द सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, युकां के गोकुल परिहार, कवि जोशी, दान सिंह टंगड़िया, प्रकाश बाछमी, रुद्रा पांडेय, रवींद्र सिंह, गौरव आदि मौजूद रहे।