HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर में कुश्ती दंगल, विविध प्रदेशों के पहलवानों ने दिखाया दमखम

बागेश्वर में कुश्ती दंगल, विविध प्रदेशों के पहलवानों ने दिखाया दमखम

उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन

लजीज व्यंजन बनाने में जानकी व पूजा रही अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब एवं नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, एडीएम सीएस इमलाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी व गोविन्द सिंह दानू ने संयुक्त रूप से किया।

शनिवार को 11 मैच खेले गए। जिसमें 22 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। प्रथम कुश्ती पहलवान संदीप हरियाणा व भगत काशीपुर के बीच हुई। जिसमें भगत काशीपुर विजय हुए। इसी तरह अन्य कुश्ती मैच राजस्थान के कालू पहलवान व गोरखपुर के अंकित पहलवान, पहलवान राजू थाप देहरादून व पहलवान अशोक पंजाब, पहलवान मोहित दिल्ली व ज्वाला सिंह राजस्थान व हरियाणा के पहलवान राहुल व पंजाब के पहलवान भारत के बीच कुश्ती मुकाबले हुए। रविवार को दोपहर 12 बजे कुश्ती मुकाबले के आयोजित होंगे। शनिवार को उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा देहरादून व काशीपुर के पहलवान भगत ने सबका दिल जीता।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है। यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा के तौर पर है, जो इस विधा में आगे बढ़ाना चाहते हैं। वे इन खेलों से सीख लें। खेलेगा इंडिया, तभी बढेगा इंडिया वाक्य असल मायने में ऐसे खेलों के आयोजन से सार्थक हो रहा है। इस मौके पर कुश्ती प्रायोजक दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, विक्रम शाही, गोविन्द भण्डारी, रणजीत बोरा, प्रेम सिंह हरड़िया, कैलाश आर्या, नीमा दफौटी, धीरेन्द्र परिहार सहित भारी संख्या में दर्शकों ने दगंल का आनंद उठाया।

व्यंजन बनाने में जानकी व पूजा अव्वल

बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के दौरान शनिवार को नगर पालिका परिषद में कुमाऊंनी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 12 महिलाओं ने हिस्सा लिया। व्यंजन प्रतियोगिता नास्ता व भोजन दो श्रेणी में में आयोजित हुई। नोडल अधिकारी व्यंजन गीतांजलि बंगारी ने बताया कि भोजन/त्योहार की थाली प्रतियोगिता में जानकी धपोला प्रथम, पार्वती नगरकोटी द्वितीय तथा मुन्नी पांडे, जया पांडे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह नाश्ता/स्नैक्स प्रतियोगिता में पूजा रावत प्रथम, शीला कोरंगा द्वितीय तथा अनीता देवी व पूनम जोशी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। व्यंजन प्रतियोगिता में निर्णायक में डॉ. कमल पंत, शांता तिवारी अंजू कालाकोटी थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments