HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा कंटेनमेंट और बफर जोन से मुक्त - सविन...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा कंटेनमेंट और बफर जोन से मुक्त – सविन बंसल

हल्द्वानी। गत देर रात जारी आदेश द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत 28 दिनों से कोई भी कोरोना पाॅजिटिव केस न मिलने पर बनभूलपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन से मुक्त कर दिया है। बंसल ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए 6 अप्रैल को सामुदायिक निगरानी के लिए बाहरी व्यक्तियों आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। स्थिति में सुधार न होने पर 9 अप्रैल को बनभूलपुरा स्थित चिन्हित संक्रमित स्थलों में आंतरिक मार्गों में भी आवागमन प्रतिबंधित कर दिया था।

स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण 13 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया था, तथा 2 मई को कर्फ्यू समाप्त किया गया और कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में विभाजित कर दिया था। जिलाधिकारी ने बताया कि इन्सीडेन्ट रिस्पाॅन्स टीम द्वारा अवगत कराया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 अप्रैल के उपरान्त में किसी भी व्यक्ति को कोविड सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं प्राप्त हुआ है तथा वर्तमान में क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जा चुका है,

जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोविड के संक्रमण के कोई भी लक्षण प्रकाश में नहीं आये है। बंसल ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के स्थानीय जनता की स्वास्थ्य संबंधित स्थितियों को देखते हुए तथा नोडल अधिकारी लाॅकडाउन बनभूलपुरा एवं पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा क्षेत्र में जनसमान्य की स्थिति तथा कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को हटाऐ जाने की कि गई संस्तुति के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में घोषित किये गये कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को समाप्त किया जाता है, परन्तु इस क्षेत्र में जनपद के अन्य स्थानों की भाति कोविड 19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन के प्रतिबंध यथावत प्रभावी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments