सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी महिलाओं को दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के किट बांटे गए और कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवीवाई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि देश में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 67 प्रतिशत आबादी महिलाओं एवं बच्चों की है, इसलिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए अनेक लाभकारी योजनायें संचालित की गयी हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, ‘बेटी-बचाओ—बेटी पढ़ाओ’, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, नन्दा गौरा योजना आदि योजनाओं और इनके लाभ की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर की एडवोकेट अंजू पाण्डे ने घरेलू हिंसा व वन स्टॉप सेन्टर और बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमलता कोहली ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए निकटस्थ आंगनबाड़ी केन्द्र या परियोजना कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा।
कार्यक्रम में बोहाला तथा आसपास की 13 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटे गए। सभी महिलाओं को सैनेटरी पैड भी दिए गए। इस मौके पर कन्या पूजन कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री देवी सहित कुल 50 से अधिक महिलाओं, बच्चों, किशोरिया तथा स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।