Someshwar Breaking News: अब सौ बैड का होगा सोमेश्वर अस्पताल, भनक लगते ही खुशी से झूम उठे भाजपाई
— मुख्य चौराहे पर बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है। शासन ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर को उच्चीकृत कर 100 बैड का अस्पताल बना दिया है। इस भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने क्षेत्र की विधायक एवं प्रदेश की मंत्री रेखा आर्या का आभार जताते हुए आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह ने बताया कि सोमेश्वर क्षेत्र से लंबे समय से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग उठ रही थी और इस मांग की पूर्ति के लिए विधायक रेखा आर्या ने शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए। इसी का परिणाम है कि आज यह मांग पूरी हो गई है। दूसरी ओर इसकी भनक लगते ही यहां भाजपा कार्यकर्ता खुशी में झूम उठे और यहां मुख्य चौराहे पर जुटे। कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया और बैंड बाजे के साथ जबर्दस्त आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पुष्कर मेहता, भुवन जोशी, चंदन बिष्ट, उमेश मेहरा, प्रमोद कुमार, नरेंद्र नेगी, राहुल जलाल, पप्पू पांडे, सुरेश बोरा, केवलानंद व दलीप रौतेला आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।