अल्मोड़ा न्यूज: रविवार के रोज बाहरी क्षेत्रों से आने वालों को नही लगाने देंगे फड़, पनाह देने वालों पर भी होगी कार्रवाई: व्यापार मंडल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
व्यापार मंडल ने बाहर से आने वाले व्यापारियों द्वारा रविवार के रोज नगर में लगाये जाने वाले फड़ बाजार को हटाये जाने का निर्णय लिया है। नगर अध्यक्ष सुशील साह और सचिव मयंक बिष्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना काल में बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों द्वारा अल्मोड़ा में फड़ लगाकर सस्ते दामों में गुणवत्ता विहीन सामान बेचा जा रहा है, जिसका व्यापार मंडल सख्त विरोध करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अल्मोड़ा के लोकल व्यापारियों के कारोबार को यदि बाहरी क्षेत्र से आकर कोई प्रभावित करता तो इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि ऐसे फड़ वालों को कोई व्यापारी पनाह देगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के तमाम फड़ व्यापारियों ने भी व्यापार मंडल को आश्वस्त किया है कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यापारियों को फड़ नही लगाने दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्मोड़ा बाज़ार सबकी है, लेकिन बाहर से आकर यहां फड़ लगाने वालों के लिए नही है।