गांव की बिटिया भावना बिष्ट ने किया गौरवान्वित, राज्य स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बशर्तें गांव में रहने वाले बच्चों को उचित दिशा-निर्देशन व प्रोत्साहन मिले।

Bhavna Bisht won gold medal

👉 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग, ऊंची कूद में मिला गोल्ड मेडल

पनुवानौला/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बशर्तें गांव में रहने वाले बच्चों को उचित दिशा-निर्देशन व प्रोत्साहन (Proper Guidance and Encouragement) मिले। यहां विकासखंड धौलादेवी के ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली छात्रा भावना बिष्ट ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।

भावना बिष्ट ने जीता स्वर्ण पदक (Bhawana Bisht won gold medal)

उल्लेखनीय है कि धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काफली में कक्षा 06 में अध्यनरत छात्रा भावना बिष्ट ने विद्यालय, जनपद व राज्य का नाम रोशन किया है। छात्रा ने हल्द्वानी में हुई राज्य स्तरीय ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। अपनी प्रतिभा की बदौलत अब भावना बिष्ट आगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी।

गुरुजनों के साथ स्वर्ण पदक विजेता भावना बिष्ट

विद्यालय परिवार में हर्ष, परिजन गदगद

भावना ​बिष्ट की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। वहीं, उनके माता-पिता व अन्य परिजनों को तमाम लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। इधर प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध साह, वंदना चौधरी (खेल प्रशिक्षक), ज्योति बिष्ट, लोकेंद्र सिंह, कमलेश पाण्डेय व एबी पाण्डेय आदि ने भावना को इस सफलता पर शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भावना बिष्ट नेशनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर एक कीर्तिमान ​स्थापित करेगी।

बाक्सिंग में पिथौरागढ़ ने जीती चैंपियनशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *