Almora: जागरूक करने खुद निकले कप्तान और अभियान को लगाए पंख

— एसएसपी ने दूर चौखुटिया पहुंचकर पढ़ाया जागरूकता का पाठ— बच्चों के बीच बच्चा बनकर कोमल मन में भरा पुलिस के प्रति विश्वास सीएनई रिपोर्टर,…

— एसएसपी ने दूर चौखुटिया पहुंचकर पढ़ाया जागरूकता का पाठ
— बच्चों के बीच बच्चा बनकर कोमल मन में भरा पुलिस के प्रति विश्वास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशा, सड़क सुरक्षा व साइबर व अन्य विषयों को लेकर जनपद पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से सघन जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी अभियान को पंख लगाने के लिए जिले के पुलिस के मुखिया/एसएसपी प्रदीप कुमार राय स्वयं जागरूकता लाने के लिए निकल पड़े। श्री राय जिला मुख्यालय से दूर चौखुटिया स्थित बोनाफाइड स्कूल पहुंच गए। जहां जागरूकता क पाठ पढ़ाया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर गहनता से बात रखी और लोगों को प्रेरित किया। बच्चों के बीच बच्चा बनकर एसएसपी ने बच्चों के कोमल मन में पुलिस के प्रति विश्वास जगाया।

अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय जिला मुख्यालय से दूर चौखुटिया के बोनाफाइड स्कूल में पहुंचे। जहां उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहां एसएसपी के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक पुष्कर दत्त कांडपाल ने पुष्पगुच्छ भेंट तथा छात्र—छात्राओं ने पुष्प मालाएं प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्हें विद्यालय प्रबंधन एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इसके बाद विद्यालय में छात्र—छात्राओं, विद्यालय स्टाफ व वहां पहुंचे स्थानीय लोगों को एसएसपी श्री राय ने सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बच्चे का सही मार्गदर्शन करने में माता—पिता व गुरुजनों का अहम् योगदान होता है, उन्हीं का मार्गदर्शन ही बच्चे के जीवन की सफलता को शिखर तक पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में माता—पिता, अभिभावकों व गुरुजनों को अपनी इस अहम् भूमिका को कभी नहीं भूलना चाहिए बल्कि अपने दायित्व को बखूबी निभाना चाहिए।

एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के अनुशासन का महत्व गहनता से समझाया और वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि वे इस अनुशासन का पहले स्वयं पालन करें और इसके बाद अपने परिजनों व अन्य लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करें। साइबर अपराध को समझाते हुए उन्होंने लोगों को इससे बचाने के उपाय बताए और इन उपायों का ध्यान रखने का अपील की। उन्होंने सरल शब्दों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव समझाते उन्हें जागरूक किया और नशे से सदैव दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संकट के समय उपयोग के लिए डायल 112 के महत्व को समझाया।

एसएसपी ने बच्चों के बीच बच्चा बनकर सरल भाषा में उनके समक्ष अपनी बात रखी और कोमल मनों से पुलिस के भय को निकाला। बच्चों में ​पुलिस के प्रति विश्वास जागृत किया। उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाकर छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों में जोश भी भरा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने परिजन या आसपास के लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने और साइबर अपराधों से बचाने में सहयोग किया जाता है, उनको पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता समेत थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

गुलदार को भगा दिया भोटिया कुत्तों ने, बचा ली चारवाहे व बकरी की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *