सीएनई रिपोर्टर
प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को 22 जून के बाद हटाया जा सकता है और अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, लेकिन शर्त यह है कि स्थिति में सुधार आता दिखना चाहिए। यह कहना है कि सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का।
आज मीडिया से बातचीत में मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को कर्फ्यू लगाने का कोई शौक नही है। यह कर्फ्यू जनता के जीवन की रक्षा के लिए ही लगाया गया है। उन्होंने अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर 21 जून तक कोविड केसों में कमी आई और स्थिति बेहतर हुई तो उत्तराखंड 22 जून से अनलॉकिंग की तरफ बढ़ेगा।
ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में सरकार ने 22 जून तक काफी छूट के साथ कर्फ्यू लगाया हुआ है। बाजार अब सप्ताह में तीन दिन सुबह 08 से 05 बजे तक खुल रही हैं। इसके बावजूद व्यापारी वर्ग अब कर्फ्यू हटाकर अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहा है।
इन हालातों में कैबिनेट मंत्री उनियाल का यह बयान काफी मायने रखता है कि सरकार परिस्थितियों में नजर रख रही है और जनता को संयम बरतना होगा। उम्मीद की जा रही है कि सरकार 22 जून को कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने की बजाए अब अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू कर देगी। जिसका सबसे बड़ा कारण तो यह है कि कर्फ्यू के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में निरंतर कमी आ रही है।
Breaking रुद्रपुर अपडेट : जमीनी विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या, शहर में हड़कंप
Rudrapur : SSP ने किए 4 दरोगाओं और 35 सिपाहियों के तबादले, देखें लिस्ट
Uttarakhand Breaking : महिला ने कुल्हाड़ी के वार से पति की कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार