हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

हल्द्वानी। रविवार देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर के बीच रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर टांडा बैरियर से पहले एस मोड़ के पास बीती रात करीब 11 बजे रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद रोडवेज का चालक बस लेकर फरार हो गया। हल्द्वानी की यातायात नगर पुलिस देर रात्रि तक उसकी तलाश करती रही। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। हालांकि पुलिस ने बस की जानकारी जुटा ली है। पुलिस ने अनुसार युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 वर्षीय हर्ष अधिकारी पुत्र हरीश अधिकारी के रूप में हुई।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत