HomeDelhiब्रेकिंग : सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, DA में...

ब्रेकिंग : सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, DA में 2% का इजाफा

नई दिल्ली | सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने 3% बढ़ोतरी की थी।

8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले इस बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनर्स को होगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। डीए की घोषणा में देरी हुई इसलिए अप्रैल के वेतन में पिछले तीन महीनों (जनवरी-मार्च 2025) के एरियर के साथ बढ़ा हुआ डीए भी शामिल होगा।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे अब हर महीने 360 रुपये मिलेंगे। दरअसल, अब तक 18,000 रुपये बेस‍िक सैलरी वाले कर्मचारी को 53% भत्ता मिलता है, जो 9540 रुपये के बराबर है। यह 55 फीसदी के हिसाब से 9900 रुपये हो जाएगा। अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो 53% डीए के हिसाब से उसे ₹26,500 का महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 का डीए मिलेगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा।

वहीं 70 हजार रुपये की बेस‍िक सैलरी पर अभी महंगाई भत्ता ₹37,100 मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी डीए के हिसाब से ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा। यानी ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में ₹1,400 की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह, ₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों को 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से ₹53,000 महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन अब 55 फीसदी के हिसाब से 55 हजार रुपये का डीए मिलेगा। यानी कर्मचारियों की सैलरी में 2 हजार रुपये मंथली की बढ़ोतरी होगी।

8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद पहली DA बढ़ोतरी – 8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद यह पहली DA बढ़ोतरी है। सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा। नई सिफारिशें आने में कम से कम एक साल लग सकता है, जिसका मतलब है कि इस साल के अंत में दिवाली के आसपास होने वाली अगली DA बढ़ोतरी (जुलाई-दिसंबर 2025 चक्र के लिए) 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगी।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 7 साल में सबसे कम – आमतौर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% से 4% के बीच होती है, लेकिन इस बार बढ़ोतरी सिर्फ़ 2% है। ये पिछले सात सालों में सबसे कम है। वहीं सरकार आम तौर पर होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले बढ़ोतरी की घोषणा करती है। इस बार घोषणा होली के बाद की गई।

महंगाई से निपटने के लिए दिया जाता है DA – महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता यानी, DA दिया जाता है। DA की दरें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय होती हैं, और यह हर 6 महीने में अपडेट होती है।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स क्या है? – भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।

किच्छा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी; महिला की मौत, पांच गंभीर घायल

नंदप्रयाग चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए बंद; रूट डायवर्ट

त्रिवेंद्र रावत ने संसद में उठाया अवैध खनन का मुद्दा; बोले- लोकल प्रशासन की मदद से ओवरलोड भरे जा रहे ट्रक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments