सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में लगने वाले प्रसिद्ध नंदादेवी महोत्सव में यातायात व्यवस्था से आम जनमानस को दिक्कतें नहीं होने पाएं, इसके लिए मेला स्थल से सटे एलआर साह रोड में मेलावधि में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने यह परिवर्तन किया है। जो पहली सिंतबर यानी कल से 07 सितंबर तक लागू रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि मेले के दौरान अल्मोड़ा नगर की एलआरसाह रोड में एनटीडी से शिखर तिराहे तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
ये हुआ आंशिक परिवर्तन
👉 दन्या व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन धारानौला करबला होते हुए गुजरेंगे।
👉 बागेश्वर से अल्मोड़ा को आने वाले वाहन (टैक्सी/प्राइवेट) एनटीडी से धारानौला, करबला होते हुए या एनटीडी से लक्ष्मेश्वर पांडेखोला होते हुए जायेंगे।
👉 एलआरसाह रोड पर एनटीडी से जेल रोड होते हुए शिखर की ओर जाने वाले सम्पूर्ण चैपहिया वाहन मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
👉 एलआरसाह रोड पर सम्पूर्ण दोपहिया वाहन शिखर से साई मन्दिर के बीच समय सायं 4ः30 बजे से मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
👉 जिन स्कूल वाहनों को पूर्व में एलआरसाह रोड आवागमन की अनुमति दी गई थी, वो वाहन स्कूल बन्द होने के समय वापसी में साई मंदिर से शिखर की ओर न आकर एनटीडी की ओर जाएंगे।
इसके अलावा धारानौला रोड, मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।