अल्मोड़ा न्यूज: पांच लोग गिरफ्तार, वाहन सीज, खोया मोबाइल ढूंढा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने नशे में शांति भंग कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार लिया, जबकि चौखुटिया पुलिस ने नशे मेंं बेतरतीब ढंग…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने नशे में शांति भंग कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार लिया, जबकि चौखुटिया पुलिस ने नशे मेंं बेतरतीब ढंग से वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया।
सोमेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीखेत रोड में ग्राम रेत में नशे में उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा—81 के तहत कार्रवाई करते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया और जुर्माना वसूला गया। आरोपियों में प्रदीप सिंह रावत पुत्र भूपाल सिंह, चन्दन सिंह पुत्र जीत सिंह, नाथूसिंह पुत्र भोला सिंह व लक्ष्मण सिंह पुत्र जीत सिंह निवासीगण- ग्राम तल्ला सुरना, बिन्ता द्वाराहाट शामिल हैंं।
उधर थाना चौखुटिया की खीड़ा चौकी प्रभारी एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता ने बाखली तिराहे पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01 बी-5302 के चालक प्रवीण कुमार मठपाल पुत्र निर्मल मठपाल, निवासी ग्राम मठपालखोला, द्वाराहाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह शराब के नशे में और बिना कागजात के तेजरफ्तार वाहन चला रहा था। उसके वाहन को भी सीज कर लिया।
खोया मोबाइल ढूंढ निकाला: मामले के अनुसार चौखुटिया निवासी नीतू काण्डपाल पत्नी हेम चन्द्र काण्डपाल ने अपना मोबाइल चौखुटिया में कहीं खो जाने की रिपोर्ट सूचना थाना चौखुटिया में दी। सूचना मिलने के बाद साईबर सैल अल्मोड़ा ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त करके मोबाइल बरामद कर लिया और चौखुटिया पुलिस ने यह मोबाइल हेम चन्द्र काण्डपाल के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *