गरमपानी/ओखलकांडा : बहुउद्देशीय शिविर में हुआ जनता की समस्याओं का निवारण

गरमपानी/ओखलकांडा | आज मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय ओखलकांडा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल से हड्डी रोग, नेत्र…

गरमपानी/ओखलकांडा | आज मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय ओखलकांडा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल से हड्डी रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ व ईएनटी स्पेशलिस्ट द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।

इसके साथ ही शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा के स्टाफ ने रोगियों के बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की व आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया। जिसमें कुल 55 रोगियों की जांच की गई। साथ ही बच्चों का टीकाकरण और टीबी मुक्त भारत अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

इस शिविर में समाज कल्याण, पशु, कृषि, आयुर्वेद व उद्यान विभाग द्वारा भी जनता की समस्याओं का निवारण किया गया।

शिविर में डॉ पूजा, डॉ इस्धानी, BCM प्रकाश पांडे, BPM भुवन चंद्र, CHO दिव्या, स्टाफ नर्स भावना जीना, BDO मोहम्मद तनवीर, ADO पंचायत विनोद कुमार, ABDO प्रदीप कुमार, BC सुनील कुमार, ANM सरिता व अन्य आशाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *