अल्मोड़ा: कफलनी में मवेशीखोर गुलदार का आतंक, कई पालतू जानवरों को बना चुका निवाला

अल्मोड़ा। यहां तहसील भनोली अंतर्गत राजस्व ग्राम कफलनी में विगत दो माह से मवेशीखोर गुलदार का आतंक मचा हुआ है। इस बीच गुलदार कई बकरियों…


अल्मोड़ा। यहां तहसील भनोली अंतर्गत राजस्व ग्राम कफलनी में विगत दो माह से मवेशीखोर गुलदार का आतंक मचा हुआ है। इस बीच गुलदार कई बकरियों और पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। कफलनी के सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त ने प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके चौनलिया के जंगल में घास चरने गई बकरी पर सुबह 10 बजे के करीब गुलदार ने हमला कर मार डाला। काफी ढूंढ-खोज के बाद बकरी का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। उन्होंने विभाग से उन्हें इस पशु हानि पर मुआवजा देने की मांग की है। इधर जून माह में इसी जंगल में कफलनी के ही प्रयागदत्त और ग्राम डणाऊं के परमानंद की बकरी को भी यह गुलदार निवाला बना सकता है। काफी ढूंढ-खोज के बाद भी इनकी बकरियों के शव बरामद नही हुए। जिस कारण इन लोगों को कोई मुआवजा नही मिल पाया। उन्होंने बताया कि जून माह में गिरीश चंद्र के आंगन से सांयकाल गुलदार कुत्ते को उठा ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन गुलदार का आतंक और आवाजाही बढ़ती जा रही है। जिससे गांव में जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। इसके अलावा इन कंटीली झाड़ियों वाले जंगल में कुरी, हिसालू, कुनेल, साजी की भयंकर झाड़ियों हो गई हैं। जिसमें गुलदार छुप कर घात लगाया करता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से यहां कंटीली झाड़ियों को साफ करने व मवेशीखोर गुलदारको पकड़ने की मांग भी की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *