Bageshwar Breaking: 76 बोतल अवैध शराब के साथ दो दबोचे, वाहन सीज

दीपावली पर गांव में बेचेने जा रही थी शराबसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के थाना बैजनाथ और डंगोली पुलिस ने 76 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो…

दीपावली पर गांव में बेचेने जा रही थी शराब
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के थाना बैजनाथ और डंगोली पुलिस ने 76 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह शराब दीपावली पर गांव में बेचने के लिए जमा की जा रही थी। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि पुलिस गुरुवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गरुड़-ग्वालदम रोड हेलीपेड के नीचे संदिग्ध व्यक्ति चंदन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी बदियाकोट, कपकोट को वाहन कार संख्या यूके-02-टीए-2162 में तीन पेटी (36 बोतल) बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

आरोपी कोई भी कागजात व लाइसेंस नहीं दिखा पाया। डंगोली चौकी प्रभारी जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान रीठा परकोटी बैंड पर संदिग्ध व्यक्ति राजेंद्र सिंह नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी निवासी ग्राम कोलपुरी तहसील व थाना थराली, जनपद-चमोली को वाहन पिकअप संख्या यूके-011-सीए-1425 की तलाशी ली गई। वाहन में 40 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी कोई भी लाइसेंस, कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *