Bageshwer: अंधविश्वास से दूरी और विज्ञान से करीबी जरूरी—रीना

— जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में यहां जिला स्तरीय…

— जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में यहां जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव शुरू हो गया है। जिलाधिकारी रीना जोशी, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन तथा डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि हमें अंधविश्वास से दूर रहकर वैज्ञानिक सोच पैदा करनरी होगी।

राइंका बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को डीएम ने नियमित योग करने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने तथा जंग फूड से दूर रहने की अपील की। सीईओ सोन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होगी। डायट के प्राचार्य धपोला ने कहा कि प्रतिभा को निखारने में महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला व विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तीनों ब्लॉकों से 123 बाल वैज्ञानिक तथा मार्गदर्शक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र जोशी ने किया।
डीएम ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में राज्य स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृर्ष धपोला, थल सेना कैंप से लौटे एनसीसी कैडेट नरेंद्र असवाल व पवन कुंवर को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *