सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां रानीधारा स्थित एक दुकान में अचानक सांप घुस आया। जिसके बाद दुकान स्वामी काफी घबरा गए। सूचना मिलने पर सभासद अमित साह ‘मोनू’ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की टीम के सहयोग से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
बसंत कुमार की दुकान में घुसा सर्प
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को एनटीडी वार्ड के अंतर्गत रानीधारा में वीर सिंह रावत के किराएदार बसंत कुमार की दुकान में एक सांप घुस गया। जिसकी सूचना उन्होंने लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी।
नाली में जा छिपा था सर्प, घंटे भर चला रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलने पर अमित साह मोनू तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को अवगत कराया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची। इस बीच वह सांप नाली में घुस गया करीब 01 घंटे के रेस्क्यू के पश्चात उस सांप को पकड़ लिया गया। फिर उसको सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया। सभासद अमित साह ने बताया कि यहां सांप रैट स्नेक था। जिसकी लंबाई करीब साढ़े पांच फिट थी।
रेस्क्यू में इन्होंने दिया सहयोग
सांप के रेस्क्यू में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, कृष्णा बहादुर सिंह, वन दरोगा इंदिरा मर्तोलिया, वन बीट अधिकारी दिनेश रावत, तुलसी और विद्या आदि शामिल रहे।