गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, प्रसाद की सभी दुकानें जलकर राख

Ramnagar News | नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित पूजा सामग्री…

गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, प्रसाद की सभी दुकानें जलकर राख

Ramnagar News | नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित पूजा सामग्री और प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी भक्त सुरक्षित है।

तो धूप जलाने के दौरान सर्वप्रथम चुन्नी ने पकड़ी थी आग

इधर अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार मंदिर में धूप जलाने के दौरान चुन्नी ने आग पकड़ ली जो गिरकर नीचे दुकानों पर जा गिरी जिससे यह भीषण कांड हो गया।

ज्ञातव्य हो कि कोसी नदी के रोखड़ में मंदिर परिसर के निचले स्थान पर लगभग दो दर्जन लघु व मध्यम व्यापारियों ने अस्थायी रूप से अपनी-अपनी दुकानें लगा रखी हैं। यह लोग श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ओर चाय आदि बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इस अग्निकांड में इन्हीं व्यापारियों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। फिलहाल करीब 13 दुकानों के जलने की सूचना है।

Girija Devi Temple 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *