UPSC में 19वीं रैंक, पिथौरागढ़ की दीक्षा को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

पिथौरागढ़ की दीक्षा जोशी ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 19वीं रैंक हासिल की हल्द्वानी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) / सिविल सेवा परीक्षा-2021…

UPSC में 19वीं रैंक, पिथौरागढ़ की दीक्षा को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

पिथौरागढ़ की दीक्षा जोशी ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 19वीं रैंक हासिल की

हल्द्वानी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) / सिविल सेवा परीक्षा-2021 में टॉप 20 पर आने वाले अभ्यर्थियों से कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर सभी को सम्मानित किया।

UPSC में 19वीं रैंक लाने पर पिथौरागढ़ की दीक्षा जोशी सम्मानित | Diksha Joshi Pithoragarh

इन्हीं टॉप 20 में एक नाम उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले की दीक्षा जोशी का भी शामिल है, दीक्षा जोशी को यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में देशभर में 19वीं रैंक हासिल करने पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सम्मानित किया।

मंत्रालय की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने दीक्षा की सफलता को अनुकरणीय व प्रेरणादायक बताते हुए युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया। इस अवसर पर दीक्षा के पिता व उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी भी उपस्थित थे।

दीक्षा जोशी ने क्या कहा | Diksha Joshi UPSC topper of Pithoragarh

इस अवसर पर दीक्षा ने कहा कि उसे भले ही अभी आईएएस कैडर आवंटन नहीं हुआ है लेकिन उसकी इच्छा हिमालयी राज्य में सेवा की है। आईएएस बनकर वह महिला स्वास्थ्य व ग्रामीण इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी पर फोकस करेंगी। पहाड़ी इलाकों में शिक्षा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठोर मेहनत करने का आह्वान किया।

UPSC टॉप 20 में ये अभ्यर्थी रहे शामिल

डॉ राज्य मंत्री सिंह ने परीक्षा में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति शर्मा (प्रथम), अंकिता अग्रवाल (द्वितीय) और गामिनी सिंगला (तृतीय) महिलाएं हैं। उसके बाद ऐश्वर्या वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी, यक्ष चौधरी, सम्यक एस जैन, इशिता राठी, प्रीतम कुमार, हरकीरत सिंह रंधावा, शुभंकर प्रत्यूष पाठक, यशार्थ शेखर, प्रियंवदा अशोक म्हादलकर, अभिनव जे जैन, सी यशवंतकुमार रेड्डी, अंशु प्रिया, महक जैन, रवि कुमार सिहाग, दीक्षा जोशी और अर्पित चौहान को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा, “इस समय जब भारत भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस बार की सिविल सेवा परीक्षा में चुना गये बैच के लिए 25 से 30 साल की सक्रिय सेवा के साथ स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरा करने वाले भारत के लिए प्रगति की राह तय करने का अवसर है।”

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC में हासिल की 19वीं रैंक, बढ़ाया प्रदेश का मान

आईएएस परीक्षा में टॉप 20 स्थान पर रहे अभ्यर्थियों से मिले डॉ जितेंद्र

UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *