UPSC declares 2021 Civil Services Exam results
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है, UPSC में देशभर में प्रथम तीन पर लड़कियों ने बाजी मारी हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने देशभर में टॉप किया है, तो वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तृतीय नंबर पर गामिनी सिंगला हैं। जबकि चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा है।
UPSC में पिथौरागढ़ की दीक्षा जोशी को 19वीं रैंक | Pithoragarh’s Diksha Joshi got 19th rank in UPSC
इसी सब के बीच उत्तराखंड की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दीक्षा जोशी (Diksha Joshi Pithoragarh) ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 19वीं रैंक हासिल की है। दीक्षा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। दीक्षा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दीक्षा के पिता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता | Diksha Joshi 19th rank
दीक्षा के पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं। दीक्षा जोशी की यूपीएससी में 19वी रैंक आने पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस करते हुए इसे पूरे जिले और उत्तराखंड के लिए खुशी की बात बताया है। दीक्षा की माता का कहना है कि वह बचपन से ही बहुत होनहार थी उनकी इस उपलब्धि से वह बहुत खुश है।
दीक्षा को पहले ही प्रयास में मिली सफलता | Diksha Joshi MBBS
दीक्षा जोशी ने पिथौरागढ़ जिले के मल्लिकार्जुन स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की, जिसके बाद उच्च शिक्षा उन्होंने देहरादून से ग्रहण की है। वर्तमान में वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। दीक्षा ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है।
बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी में 19वी रैंक
दीक्षा ने बिना किसी कोचिंग के ही खुद से तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरु अनुपम जैन को दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now
UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप
स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर