बड़ी खबर : इन तारीखों में होगी JEE Main की परीक्षा, छात्रों को आवेदन का एक और मौका

नई दिल्ली। जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने…


नई दिल्ली। जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी। शिक्षा मंत्री ने इन तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी, वहीं जेईई मेंस चौथे चरण की जो परीक्षाएं मई में होनीं थीं वो 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होंगी।

आवेदन का एक और मौका
शिक्षा मंत्री ने बताया कि, जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है। वे 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण में आवेदन करने की तिथियां 9 जुलाई से 11 जुलाई तक हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं आवेदन की सुविधा दोबारा देने के लिए नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके अलावा एनटीए ने इन तीन दिनों के भीतर परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया है। इसे आप अपनी सुविधा अनुसार इन तीन दिनों के भीतर बदल सकते हैं।

परीक्षा केंद्र हुए दोगुने
शिक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना के हालातों को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ अभ्यर्थ‍ियों की सुरक्षा भी सुनिश्‍च‍ित हो सके।

13 भाषाओं में होंगे एग्जाम
शिक्षामंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि जेईई की परीक्षा जो पहले तीन भाषाओं में होती थी, वो इस साल 13 भाषाओं में हो रही है। इस बार अभ्यर्थ‍ियों के लिए सुनहरा अवसर है।

राज्य सरकारों से किया निवेदन
शिक्षामंत्री ने कहा कि मैं राज्य की सरकारों से निवेदन करूंगा कि जेईई मेंस के लिए गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी का पूरी तरह पालन कराने में सहयोग करें। इसके अलावा उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से भी एसओपी के पालन करने का निवेदन किया है।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा के बाकी सेशंस आयोजित किए जाएंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना से संभलते हालात और राज्‍यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। इसके अतिरिक्‍त अभी तक ये भी कहा जा रहा था कि NEET UG 2021 एग्‍जाम भी 01 अगस्‍त से स्‍थगित कर सितंबर में आयोजित किया जा सकता है। अभी फिलहाल इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है। लेकिन अनुमान है कि इसकी तारीखें भी जल्द ही घोषित की जा सकती हैं।

अन्य खबरें

Uttarakhand Corona Update : आज मिले 89 नए केस, 1538 एक्टिव केस

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : जिले में लागू कोविड कर्फ्यू की नई SOP जारी, एक क्लिक में पढ़े गाइडलाइन्स के महत्वपूर्ण बिंदु

रामनगर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड बड़ी खबर : आईएएस आनन्द बर्द्धन को मिला अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार

लालकुआं Update (बड़ी खबर) : किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मिले अपने रेंज कार्यालय स्थित आवास पर मृत, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला

लालकुआं : यहां तैयार हुई अनोखी ग्रास नर्सरी में मिलेगी 14 विभिन्न प्रकार की घास

उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर जा रहे सैलानी रहें सावधान!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *