देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बारिश से आवाजाही मुश्किल हो गई है। बद्रीनाथ हाईवे पागल नाला खतरनाक बना हुआ है।
यहां शनिवार रात 12 से रविवार सुबह 5 बजे तक हुई भारी बारिश से कर्णप्रयाग नगर में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं। कर्णप्रयाग-रानीखेत रोड़ पर सांकरी में पहाड़ी से आए मलबे में तीन कार दब गई। जबकि कई मकानों में मलबा भर गया। कर्णप्रयाग-रानीखेत रोड़ पर सिमली पुल के पास सडक बंद होने से यहां कई वाहन फंसे गए।
सब्जी मंडी से लेकर आईटीआई क्षेत्र तक भी कई मकानों में मलबा भर गया है। लंगासू के पास बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से सड़क दलदल में तब्दील हो गई। वहीं, कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में मलबा आने से सड़क बंद हो गई, हालांकि वहां पर मलबा हटाया जा रहा है और जल्द हाईवे खुलने की संभावना है।
कर्णप्रयाग-थराली सड़क पर और लोगों के घरों में घुसा मलबा
कर्णप्रयाग-थराली सड़क पर नलगांव व हरमनी में भी मलबा आया है। कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर क्वोंणी गदेरे के पास मलबा लोगों के घरों में घुस गया। यहां रात को खड़ी एक स्कूटी भी मलबे में दब गई।
गंगोत्री हाईवे बंद – कई यात्री फंसे
वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की नाले के उफान पर आने से पांच जगह बंद हो गया जिसके चलते यहां कई यात्री फंस गए हैं। हाईवे पर मलबे से बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबे से हाईवे पर हाल ही में निर्मित मोटर पुल को भी खतरा बना हुआ है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से पीएमजीएसवाई की शिकायत की है। साथ ही शीघ्र मलबा हटवाने का अनुरोध किया है।
चमोली जिले में ये मार्ग बंद
➡️ आज रविवार को सुबह 10:15 AM पर नारायण बगड़ कर्णप्रयाग के बीच आमसौड-बगोली में मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
➡️ पंचपुलिया(कर्णप्रयाग) के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
➡️ कर्णप्रयाग-सिमली, कर्णप्रयाग-नौटी, कर्णप्रयाग-थराली सड़क मार्ग नलगांव व हरमनी के पास अवरुद्ध है। मलबा हटाया जा रहा है और जल्द हाईवे खुलने की संभावना है।
यह भी पढ़े – हल्द्वानी की अपर्णा जोशी को University of Iowa में 1 करोड़ 64 लाख की स्कॉरशिप