पनुवानौला : गांधी इंटर कालेज में खेलकूद गतिविधियां, बच्चों में गजब का उत्साह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा न्याय पंचायत पनुवानौला धौलादेवी के गांधी इंटर कालेज पनुवानौला में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का आरम्भ हो गया है। इस मौके…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

न्याय पंचायत पनुवानौला धौलादेवी के गांधी इंटर कालेज पनुवानौला में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का आरम्भ हो गया है। इस मौके पर आयोजित विविध प्रतियोगिता में क्षेत्र के तमाम विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह एवं न्याय पंचायत क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह भैसोड़ा द्वारा 08 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया। जिसमें शारीरिक दक्षता, मानसिक दक्षता एवं स्वास्थ्य के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ खेल क्रियाओं को शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखायी। इन खेल क्रियाओं में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गांधी इंटर कालेज कालेज पनुवानौला, प्रा०वि० पनुवानौला, सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला, हिमालयन एकेडमी पनुवानौला, रा. उ. मा.वि जागेश्वर व मनीआगर, प्रा.वि बीना, जागेश्वर, इं. कालेज शौकियाथल, प्राथमिक विद्यालय जागेश्वर एवं आरतोला आदि के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

प्रतियोगिता का परिणाम, यह छात्र-छात्राएं रहे अव्वल –

⏩ 8 से 9 आयु वर्ग में नैतिक लोहनी, विजय बिष्ट, प्राची गैडा़, हर्षिता साह

⏩ 9 से 10 आयुवर्ग में मनीष कुमार, करन चम्याल, निकिता आर्या, रूचि व चांदनी

⏩ 10 से 11 आयुर्वा में कुमकुम जोशी, दिया जोशी, भूपेद्र और अमित

⏩ 11 से 12 आयु वर्ग में पूजा गैंडा़, वैष्णवी साह, गाविन्द, संस्कार बिष्ट

⏩ 12 से 13 आयु वर्ग में दिया काकी, सुप्रिया

⏩ 13 से 14 कामु वर्ग में प्रीति सुयाल, प्रियांशी पाण्डे, विनय विशाल

इन खेल क्रियाओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु छह सदस्यीय निर्णायक मण्डल की भूमिका में न्याय पंचायत क्रीडा़ प्रभारी महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शैलेन्द्र वर्मा, गिरीश चन्द्र लोहनी, विजय सिंहं गैड़ा, संतोष भट्ट, संजय पिल्खवाल शामिल रहे। न्याय पंचायत संयोजक प्रधानाचार्य हरीश सिंह ने समस्त आयु वर्ग में चयनित खिलाडियों को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालयों से आये क्रीडा़ प्रभारियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *