रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए के कमरे में बेहोश मिले और चिकित्सालय लेजाते समय मौत का शिकार हो जाने वाले पिथौरागढ़ के युवक का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। यह युवक आज सुबह ही अपने कमरे में बेहोश हालत में मिला था, उसके दोस्त उसे जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गोविंद नामक इस युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। ट्रांजिट कैंप के थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने कहा है कि उसके सैंपल को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
इससे पहले की हमारी खबर
ब्रेकिंग न्यूज : रुद्रपुर सिडकुल में काम करने वाले पिथौरागढ़ के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
रुद्रपुर। सिडकुल के एक कंपनी में काम करने वाले पिथौरागढ़ के कुकरौली गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके दोस्त उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल की एक कंपनी में 23—24 साल का युवक गोविंद काम करता था। आज उसके दोस्त जब उसे लेने के लिए उसके ट्रोजिंट कैंप स्थित कमरे पर पहुंचे तो वह कमरे में बेहोश मिला। दोस्तों ने उसे तुरंत उठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवको के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।