मुंबई ब्रेकिंग : ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर समाचार जगत में अलग-अलग दावे, पत्नी सायरा के हवाले से आई तबीयत नासाज और फिर सबकुछ ठीक होने की खबर

मुंबई। सोमवार सुबह से ही कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की तबियत ठीक नहीं है। अंग्रेजी…

मुंबई। सोमवार सुबह से ही कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की तबियत ठीक नहीं है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में दिलीप साहब की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो के हवाले से यह चर्चा शुरू हुई। हालांकि,एक न्यूज वेबसाइट से सायरा ने कहा, “साहब ठीक हैं। बस जरा सी वीकनेस है। अल्लाह का शुक्र है। अभी तो वे घर पर ही हैं। दशकों से उनकी देखरेख करने वाले डॉक्‍टरों की टीम ही उनका इलाज कर रही है।”

सायरा ने आगे कहा, “साहब इस टीम से डॉक्‍टर नितिन गोखले, अरुण शाह और डॉक्‍टर शर्मा के ऑब्जरवेशन में रहते हैं। तीनों की कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और मेडिसिन में एक्सपर्टाइज है।साहब की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नॉर्मल दवाएं देते हैं। इम्युनिटी उनकी बेहतर है। किसी ने गलत खबर उड़ाई है कि उनकी इम्युनिटी गड़बड़ है। बस जरा वीकनेस है। बाकी उनकी तबियत बिल्कुल दुरुस्त है।”

एक रिपोर्ट में सायरा के हवाले से लिखा गया है, “दिलीप साहब ठीक नहीं है। काफी कमजोर हो गए हैं। कभी-कभी वे चलकर हॉल में चले जाते हैं और वापस अपने कमरे में लौट आते हैं। उनकी इम्युनिटी कम है। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। हम हर दिन के लिए खुदा के शुक्रगुजार हैं।”
इसी रिपोर्ट के मुताबिक, सायरा ने कहा, “मैं दिलीप साहब की देखभाल प्यार में करती हूं। ऐसा नहीं है कि कोई दबाव है। मैं उनकी देखभाल इसलिए नहीं करती कि कोई मेरी तारीफ करे और मुझे समर्पित पत्नी कहे। मेरे साथ हो रही दुनिया की सबसे अच्छी बात उन्हें छूना और गले लगाना है। मैं उन्हें प्यार करती हूं और वे मेरी जिंदगी हैं।”

11 दिसंबर को 98 साल के होने जा रहे दिलीप कुमार ने मार्च में सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैं पूरी तरह आइसोलेशन और सेल्फ क्वारैंटाइन में हूं। मुझे कोई इन्फेक्शन न हो, इसके लिए सायरा कोई कसर नहीं छोड़ रहीं।”
कोरोनावायरस के चलते इस साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का इंतकाल हो गया। 21 अगस्त को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर को 90 साल के अहसान चल बसे। इसके चलते सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर को अपनी शादी की 54वीं सालगिरह का जश्न नहीं मनाया था।
सायरा ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान करते हुए लिखा था, “11 अक्टूबर हमेशा से मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है। दिलीप साहब ने इसी दिन मुझसे शादी की थी और मेरे सपनों को साकार किया था। इस साल हम जश्न नहीं मना रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि हमने अपने दो भाइयों को खो दिया है।”

ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *