दहशत : यहां स्कूलों के आस-पास शावकों संग मां तेंदुआ ने डाला डेरा

📌 लगातार मवेशियों को मार रहे गुलदार, घरों में दुबके लोग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। रानीखेत के ग्राम उरोली (द्वारसों) में गुलदारों का जबरदस्त आतंक है।…

मां तेंदुआ ने डाला डेरा

📌 लगातार मवेशियों को मार रहे गुलदार, घरों में दुबके लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। रानीखेत के ग्राम उरोली (द्वारसों) में गुलदारों का जबरदस्त आतंक है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल उरोली के आस-पास एक मां तेंदुआ अपने चार शावकों के साथ देखी गई है। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को वहां से हटाने की नौबत भी आ चुकी है।

दावा है कि मां तेंदुआ शावकों सहित घूम रही

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत उरोली में गत 03 अगस्त से तेंदुवों का आतंक व्याप्त है। जिसके भय से शाम ढले सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जाया करते हैं। ग्रामीणों का दावा है कि एक मादा व नर गुलदार के साथ उनके 4 शावक देखे गए हैं। जिनको राजकीय प्राथमिक विद्यालय उरोली एवं जूनियर हाईस्कूल उरोली के समीप लगातार देखा जा रहा है।

विद्यालय के पास देखा जा रहा गुलदार परिवार

विद्यालय के पास गुलदारों के देखे जाने से दहशत का माहौल है। बच्चों व गुरूजनों का विद्यालय जाना कठिन हो गया है। यह गुलदार लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे हैं। कई पालतू पशुओं पर भी हमला कर चुके हैं। हालत यह है कि ग्रामीण खेती व काम-धाम सब छोड़ घरों में रहने का मजबूर हैं। लोगों का कहना है गुलदारों की दहशत की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। बच्चों की जान पर भी खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों से सकर्त रहने की अपील

इधर वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इधर ग्राम प्रधान उरोली (Ranikhet) विनीता बोरा ने वन विभाग से यहां पिंजरा लगा इन गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। ग्राम प्रधान द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या को भी गुलदार के आतंक से स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उचित निर्णय लेने का निवेदन किया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। आम जनता से सावधान रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *