HaridwarReligionUttarakhand
हरिद्वार : परमहंस रामचंद्र महाराज की पुण्य स्मृति में भागवत पुराण कथा 02 अप्रैल से

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
श्री श्री 108 परमहंस रामचंद्र जी महाराज की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती जानकी देवी द्वारा श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन 2 से 10 अप्रैल तक हठयोगी आश्रम नीलधारा, चंडीघाट, हरिद्वार में किया जायेगा।
आयोजक मंडल की ओर से बताया गया है कि हठयोगी महंत बलराम दास महाराज की प्रेरणा से होने जा रहे आयोजन का शुभारम्भ 02 अप्रैल को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। जिसके बाद नित्य पूजन व दोपहर 02 से सांयकाल 05 बजे तक कथा प्रवचन होगा। कथा प्रवक्ता व्यासाचार्य अल्मोड़ा के द्वाराहाट अंतर्गत तकुल्टी निवासी दिनेश चंद्र जोशी रहेंगे। श्रीमद् देवी भागवत पुराण का समापन 10 अप्रैल, 2022 को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ दोपहर 01 बजे से होगा।
