Bageshwar News: बमराड़ी से लेकर सीमार तक के जंगलों में आग धधकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरवनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं। राहत की बात यह है कि पिरुल के अलावा अन्य नुकसान अभी तक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं। राहत की बात यह है कि पिरुल के अलावा अन्य नुकसान अभी तक नहीं हुआ है। बीते बुधवार की रात बमराड़ी से लेकर सीमार के जंगलों में भयंकर आग लग गई। सुबह तक वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिसके कारण गरुड़-कौसानी मोटर मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

वनाग्नि काल में जिले में अभी तक वनों में आग की बीस घटनाएं हो गई हैं। जिसमें लगभग बीस हेक्टेयर वन जले हैं। चीड़ आदि के पेड़ों को आग लगने से हानि नहीं हुई है। लेकिन पिरुल जल गया है। जिसके कारण हरियाली छिनने लगी है। पर्यावरण में धुंआ फैल रहा है। जिससे अस्थमा रोगियों, बुर्जुगों और बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आंखों में जलन आदि की शिकायत भी लोग करने लगे हैं। बमराड़ी से लेकर सीमार तक के जंगलों में भयंकर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। फायर वाचर और वन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वर्तमान में आग तो बुझ गई है, लेकिन धुंआ वातावरण में फैल गया है।

आग लगने से सबसे अधिक वन्य जीव प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण वह गांव और शहरों का रुख करने लगे हैं। गुलदार आदि जानवरों की गांवों में आमद बढ़ने से लोग भी दहशत में हैं। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि आग काबू में है। जानवर आदि नहीं मरे हैं। चीड़ के पेड भी सुरक्षित हैं। केवल पिरुल जला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *