बेतालघाट : यहां गांव में बेखौफ घूम रहा टाइगर, दहशत में ग्रामीण

✒️ वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। आए दिन गुलदारों की दहशत झेल रहे बेतालघाट क्षेत्र के वाशिंदे अब एक बाघ…

उत्तराखंड : बाघ प्रभावित क्षेत्रों में 21 अप्रैल तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी व स्कूल

✒️ वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। आए दिन गुलदारों की दहशत झेल रहे बेतालघाट क्षेत्र के वाशिंदे अब एक बाघ (Tiger) की आवाजाही से सहम गए हैं। यहां ग्राम सभा घिरोली में टाइगर कई बार देखा गया है। जिसने कई गायों व बकरियों को अपना निवाला बना दिया है। जिसके बाद से ग्रामीणों पर भी खतरा मंडराने लगा है।

वन पंचायत तल्ली पाली के सरपंच नंदाबल्लभ ने वन क्षेत्राधिकारी कोसी वन क्षेत्र विनायक, नैनीताल को दिए ज्ञापन में टाइगर की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा घिरोली (बेतालघाट) में कई बार टाइगर देखा गया है। इसके द्वारा कई गायों व बकरियों को शिकार बना दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह बेखौफ बाघ आते-जाते सार्वजनिक रास्तों में बैठा दिख रहा है। यह इंसानों को देख कर भी रास्ता नहीं छोड़ रहा है। यही कारण है कि ग्रामीणों को अंदेशा है कि कभी भी यह इंसानों पर भी हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और मवेशियों को जंगल ले जाने वाली महिलाओं पर खतरा बहुत बड़ गया है। उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रवासियों की यह मांग है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकार इस टाइगर को पकड़ा जाये। यदि कोई अनहोनी भविष्य में होती है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *