Bageshwar News: मनरेगा की धीमी प्रगति से डीडीओ खफा, लापरवाही पर सात कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने विकास खण्ड कपकोट का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा की धीमी प्रगति पर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने विकास खण्ड कपकोट का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने मनरेगा, आजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, बायोगैस, आदि योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा में ग्राम विकास अधिकारी की प्रगति 40 प्रतिशत होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 अगस्त तक स्थिति में सुधार नही लाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक में 2 मनरेगा के अवर अभियंता एवं 5 रोजगार सहायकों के एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने एरिया वाइज कार्ययोजना में तत्काल कार्य शुरू करने को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों के अतिशीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में 15 अगस्त तक टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर उनके टीकाकरण करवाने में सहयोग करने को कहा। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी गंगा गिरी, सहायक विकास अधिकारी ख्यालीराम , ग्राम विकास अधिकारी गोकुल रावत, बिपिन उपाध्याय, कैलाश जोशी, सुरेंद्र बिष्ट ईलाश जोशी अवर अभियंता मनरेगा गौरव तिवारी, अमित कोरंगा सहित अन्य उपस्थिति थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *