नागरिकों से मुखातिब हुए रानीखेत कोतवाल नासिर हुसैन, इन समस्याओं पर चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत में नव नियुक्त कोतवाल नासिर हुसैन आम नागरिकों व व्यापारियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं का जायजा लिया। नागरिकों ने…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत में नव नियुक्त कोतवाल नासिर हुसैन आम नागरिकों व व्यापारियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं का जायजा लिया। नागरिकों ने अनियंत्रित व अवैध पार्किंग से उत्पन्न समस्या को प्रमुखता से उठाया।

थाना प्रभारी नासिर हुसैन की अध्यक्षता में रानीखेत थाने में आम नागरिकों व व्यापारियों की आम बैठक का आयोजन हुआ। नासिर हुसैन ने सभी गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों व व्यापारियों का परिचय जानने के बाद कुशल क्षेम पूछी। परिचय के बाद नगर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई और जनता ने कई सुझाव भी रखे। मुख्य रूप से लोगों ने कहा कि जरूरी बाजार क्षेत्र में दो पहिया व चौपहिया वाहन अनियंत्रित ढंग से दुकानों एवं घरों के आगे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे समस्या पैदा होती है।

वहीं सड़क पर स्थायी रूप से कई वाहन अवैध रूप से पार्क कर दिए जाते हैं। आपातकाल के दौरान फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस के वाहन भी यहां से गुजरने मुश्किल हो सकते हैं। बैठक में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या का मुद्दा भी उठा। गौ वंशी पशुओं को गौशाला भेजे जाने की बात रखी गई। व्यापारी वर्ग का कहना था कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आम नागरिक व पर्यटकों के लिए गोल्फ ग्राउंड खोला जाना चाहिए।

नगर की सभी समस्याओं को गम्भीरता से सुनने के बाद कोतवाल हुसैन ने कहा कि जो भी पुलिस के स्तर की समस्या होगी उसका निस्तारण करने का वह हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कैंट अधिकारियों, संयुक्त मजिस्ट्रेट व गणमान्य जन के आपसी सहयोग से समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।

बैठक में कैंट छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, वरिष्ठ नागरिक अगस्त लाल साह, कांग्रेस के उमेश भट्ट, भाजपा के दीप भगत, पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री हर्ष पन्त, निवर्तमान व्यापार मण्डल उपसचिव विनीत चौरसिया, गणेश जोशी, मोहित नेगी, लखन अग्रवाल, प्रमोद पाल, कमल आर्या, बसंत पांडेय, ललित पपने, हीरा, विनोद तिवारी, मोहसिन खान, स्वैप खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *