सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
पुलिस विभाग में लंबी सेवा करने के बाद अल्मोड़ा में दो कार्मिक आज सेवानिवृत्त हो गए। जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट समेत स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी। उधर बागेश्वर में एक उप निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए।
अल्मोड़ा: करीब 39 वर्ष, 09 माह सेवा कर चुके उप निरीक्षक माधवानन्द तथा 32 वर्ष 01 माह 29 दिन सेवा कर चुके कांस्टेबिल नवीन चन्द्र आज सेवानिवृत्त हो गए। कांस्टेबिल नवीन चंद्र स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए हैं। आज यहां पुलिस कार्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने दोनों सेवानिवृत्त कार्मिकों की कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से किए गए कार्यो की सराहना की और उन्हें स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, एलआईयू निरीक्षक सुरेश चन्द्र, उप निरीक्षक अयूब अली, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रहलाद राम, दीपक कुमार आदि स्टाफ के कई लोग शामिल रहे।
एसआई नैनवाल को विदाई
बागेश्वर: उप निरीक्षक भुवन चन्द्र नैनवाल की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज राणा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदाई कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज राणा ने उप निरीक्षक भुवन चन्द्र नैनवाल द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री नैनवाल ने नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, चम्पावत व बागेश्वर जिलों में नियुक्त रहते 39 साल 07 माह की सेवा दी। विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक भुवन चन्द्र नैनवाल को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार आर्या ने किया।