विद्यार्थियों से गुलजार हुआ जवाहर नवोदय, ​वार्षिक निरीक्षण में मिली सराहना

— अनूप सिंह जीना — कोरोना महामारी के दौर से गुजरने के एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल—कालेज खुलने का शासनादेश जारी होने के साथ…

— अनूप सिंह जीना —

कोरोना महामारी के दौर से गुजरने के एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल—कालेज खुलने का शासनादेश जारी होने के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय एक बार फिर विद्यार्थियों से गुलजार हो गया है। आवासीय विद्यालय में कक्षा 09 से 12 तक के 228 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कर दी है। नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के बीच हर्ष की लहर है और वह खुशी सेे गदगद हैं।

उल्लेखनीय है कि प्राचार्य राज सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय ने बीते सालों में एक विशेष कीर्तिमान स्थापित किया है। कोरोना महामारी के भीषण दौर में भी यहां शिक्षण कार्य कतई प्रभावित नहीं हुआ और शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित संचालन किया। लगातार छात्रों का शिक्षण अधिगम का कार्य ऑनलाइन चलता रहा।

यहां यह भी बता दें कि आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां महामारी के दौरान स्वास्थ्य की चुनौतियां ज्यादा थीं। अब जब सरकारी आदेश के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय खोल दिये गये हैं तब शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है, जिसका निर्वहन वह बखूबी कर भी रहे हैं। प्राचार्य राज सिंह ने एक मुलाकात में इस संवाददाता को बताया कि शैक्षिक उन्नयन के साथ ही विद्यार्थियों का सर्वोंगीण विकास विद्यालय का लक्ष्य है। यही कारण है कि यहां अध्ययनरत और निवासरत विद्यार्थियों के चौतरफा विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बीते शैक्षणिक सत्र में बच्चों का प्रदर्शन उम्दा रहा है। गत 24 से 25 सितंबर तक विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण हुआ।

प्राचार्य ने बताया कि पैनल टीम के सदस्यों में असिस्टेंट कमिश्नर पीआरपी राव, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत सज्जन कुमार शुक्ला, प्राचार्य टिहरी आदेश कुमार शर्मा ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, स्टॉक्स एवं स्थानों का वर्चुअल निरीक्षण किया। पैनल के सदस्यों ने विद्यालय टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किये। सीधे कहा जाये कि जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल ने शिक्षा के पहिए को गति देते हुए शैक्षिक जगत में एक मिसाल कायम करी है तो अतिश्यिोक्ति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *