देहरादून की चकराता तहसील के लाखामंडल अंतर्गग ग्राम कोल्हा के खेड़ा बिजनाड़ छानी में बादल फटने से हुई अतिवृष्टि के दौरान भारी मलबा आ उसमें दबकर पिता—पुत्री सहित तीन की मौत हो गई है। वहीं 26 मवेशी भी मलबे में दबकर मर गये हैं। आपको बता दें कि बिजनाड़ छानी में आवासीय छानियां हैं, जिनके ऊपर भारी मलबा गिरा और वहां रह रहे लोग व तमाम मवेशी उसी में दब गये।
बृहस्पतिवार को सुबह लगभग आठ बजे ऊपर जंगल में से तेज बवाह के साथ पानी मिट्टी, पत्थर और मलबा लेकर आया था। जिसने तीन आवासों को अपनी चपेट में ले लिया।
इसके बाद भगदड़ मची और ज्यादातर लोग भाग गये, लेकिन कुछ बदनसीब वहीं रह गये। मलबे में दबने से मुन्ना दास (32), उनकी पुुत्री साक्षी (13) और काजल पुत्री शीशपाल (13) की मौत हो गई। हादसे में मृतक मुन्ना दास की पत्नी बालो देवी, बेटा मुकुल, बालो देवी पत्नी शीशपाल और ऊषा देवी पत्नी विक्रम गम्भीर रूप से घायल हैं।
सूचना मिलने पर पूरा प्रशासनिक अमला वहां पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स