सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गरुड़ तहसील के लस्करखेत के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार राठी ने गांव के तीन ग्रामीणों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बेटी के साथ गाली-गलौज और अभद्रता का भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि बेटी का मानसिक उत्पीड़न कर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है।
Bageshwar : विधायक चंदन राम दास ने अस्पतालों को उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिए एक करोड़
सोमवार को प्रधान ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 13 मई को उपजिलाधिकारी गरुड़ को शिकायत पत्र दिया था। जिस पर पटवारी 23 मई को गांव पहुंचे, किंतु राजनीतिक दबदबा रखने वाले आरोपियों के दवाब में आकर उल्टा उन्हें बंद करने की धमकी देने लगे। पटवारी के सामने बेटी के साथ आरोपियों द्वारा अभद्रता करने का आरोप भी शिकायत में है। उन्होंने कहा है कि उत्पीड़न से परेशान होकर उनकी बेटी गलत कदम भी उठा सकती है। उन्होंने जांच कर आरोपियों के खिलाफ रेगुलर पुलिस में मामला दर्ज करवाने की मांग की। इसके अलावा प्रधान ने बताया कि आरोपितों ने स्टांप पेपर पर गांव की भूमि को दिल्ली के एक व्यक्ति को बेची है। जिसकी भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उनका परिवार तब तक भयभीत रहेगा। इधर, जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात की बात कही है।
बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 46, आज 72 नये केस
Bageshwar News: नर्सिंग भर्ती में लिखित परीक्षा का विरोध, नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी
Bageshwar News: ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी, प्रधान ने डीएम से लगाई गुहार
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार