Almora News: हर वर्ग की पीड़ा पर पड़ी बिट्टू कर्नाटक की सेवा दृष्टि, पूर्व दर्जा मंत्री ने अब निजी विद्यालयों के कर्मचारियों के लिए खोला सेवा का द्वार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल के चलते संकट में आए परिवारों को अपने बलबूते मुफ्त में खाद्यान्न मुहैया कराने का बीड़ा उठाए पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने शनिवार से एक नई पहल शुरू की है। यहां अपने कार्यालय से मुहिम शुरू करते हुए लाकडाउन से प्रभावित प्राइवेट स्कूलों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों को सहयोग को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। हर वर्ग की समस्या को समझते हुए श्री कर्नाटक ने एक सच्चे समाजसेवी का परिचय दिया है।
Uttarakhand Breaking : यहां 300 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की मौत, चार घायल
यूं तो श्री कर्नाटक ने पिछले वर्ष कोरोनाकाल शुरू होते ही लोगों को जागरूक करने व मास्क वितरण से संकटकाल में मदद का कदम बढ़ाया। जो निरंतर जारी रहते हुए अब तक जारी है। उन्होंने महज अल्मोड़ा नगर ही नहीं बल्कि पूरी अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत उन परिवारों को चिह्नित किया, जो कोरोनाकाल व कोविड कर्फ्यू से गंभीर आर्थिक संकट में आ गए या जिनके घर खाद्यान्न को टोटा पड़ने लगा। इस पीड़ा को समझकर करीब—करीब दो माह पूर्व से उन्होंने ऐसे परिवारों को राशन, सब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर प्रदान करने का बीड़ा उठाया और इस कार्य में अपनी पूरी टीम लगा दी। तब से लगातार उनके द्वारा ऐसे परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। उनकी इस पहल का प्रशंसा भी हो रही है।
श्री कर्नाटक ने हर वर्ग का ख्याल रखने की कोशिश की है। संकटग्रस्त परिवारों के साथ ही उन्होंने पिछले दिनों संकट में आए टैक्सी चालकों व छोटा—मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को खाद्यान्न वितरण शुरू किया। अब उन्होंने प्राइवेट स्कूलों में न्यून वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए यह मुहिम शुरू की है। आज से उन्हें खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामग्री के किट प्रदान करने शुरू कर दिए हैं। पहले दिन कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने यह किट प्राप्त किए। ये वे शिक्षक व कर्मचारी हैं, जिन्हें स्कूल बंद होने के कारण मानदेय नहीं मिल सका है। श्री कर्नाटक ने बताया कि उनके द्वारा एक सप्ताह में ही 2000 लघु व्यवसायियों व टैक्सी चालकों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रयास अब प्राइवेट स्कूलों के संकटग्रस्त कार्मिकों को हर संभव मदद करना है। उन्होंने अपील की है कि ऐसे निजी विद्यालयों के कर्मचारी उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : राज्य में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, आज दो मौतें, 164 नए मामले
कोरोना से ठीक होने और कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद अब महिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव
सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : रिजर्व बैंक का फैसला
BREAKING: बीकाम का छात्र जंगल में फांसी के फंदे पर लटका, परिवार में कोहराम
मौसम अपडेट : उत्तराखंड के इन पांच जिलों में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी