Dehradun/Bageshwar: गुनसोला बने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष

— देहरादून में चुनाव सम्पन्न, वर्मा चुने गए सचिव— बागेश्वर निवासी सुरेश संयुक्त सचिव निर्वाचित देहरादून/बागेश्वर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का चुनाव सम्पन्न हो गया…

— देहरादून में चुनाव सम्पन्न, वर्मा चुने गए सचिव
— बागेश्वर निवासी सुरेश संयुक्त सचिव निर्वाचित

देहरादून/बागेश्वर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का चुनाव सम्पन्न हो गया है। जिसमें जोत सिंह गुनसोला को अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि महिम वर्मा सचिव बने हैं। चुनाव में 54 लोगों ने मतदान किया। एसोसिएशन में संयुक्त सचिव चुने गए सुरेश सोनियाल बागेश्वर के हैं। उनके चयन से बागेश्वर में खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

देहरादून स्थित एक होटल में चुनाव प्रक्रिया आज संपन्न हुई। मतदान के बाद मतगणना होते ही विजेताओं की घोषणा हुई। जिसमें जोत सिंह गुनसोला अध्यक्ष, महिम वर्मा सचिव, धीरज भंडारी उपाध्यक्ष, मानस मेघवाल कोषाध्यक्ष, सुरेश सोनियाल संयुक्त सचिव, एसके गैरोला काउंसलर चुने गए जबकि गवर्निंग काउंसिल सदस्य के लिए इंद्रमोहन बर्थवाल व यूसी जोशी चुने गए।
बागेश्वर के खेल प्रेमियों में खुशी

बागेश्वर: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संपन्न चुनावों में बागेश्वर निवासी सुरेश सोनियाल के संयुक्त सचिव निर्वाचित होने पर खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है। वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश सोनियाल को सीएयू का संयुक्त सचिव निर्वाचित होने पर परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, विधायक सुरेश गड़िया,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, विक्रम शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, नवीन रावल, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, रवि करायत, बबलू नेगी, नरेंद्र खेतवाल, अक्षित जखवाल, डब्बू मेहता, मदन हरड़िया, दलीप सिंह खेतवाल, योगेश परिहार, पवन परिहार, राजेन्द्र टंगड़िया, सुबोध लाल साह, जगदीश कालाकोटी रमेश दानू, प्रताप बघरी आदि ने बधाई के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *