Almora News: चौखुटिया में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान चला, 13 मकान मालिकों का चालान, 50 हज़ार जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआगामी विधानसभा चुनाव के मदृेनजर जिले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संदिग्ध व्यक्तियो के चेकिंग/सत्यापन के लिए 15 दिवसीय अभियान छेड़ा है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव के मदृेनजर जिले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संदिग्ध व्यक्तियो के चेकिंग/सत्यापन के लिए 15 दिवसीय अभियान छेड़ा है। इसी क्रम में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत तपेश चंद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन किए किराएदार रखने पर 13 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना ठोका गया। करीब 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कुल 200 सत्यापन हुए।

अभियान के तहत आज चौखुटिया बाजार, चाँदीखेत, गनाई, भटकोट, बोरा गाँव, दुधलिया महर, दुधलिया बिष्ट, फुलई आदि स्थानों पर बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों तथा चौखुटिया क्षेत्र में किराए पर निवास कर रहे लोगों का सत्यापन किया। करीब 200 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर 13 मकान मालिकों के विरुद्ध 83—पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इनमें से 03 मकान मालिकों के कोर्ट चालान किए गए जबकि 10 मकान मालिकों से मौके पर ही 5000 प्रति मकान मालिक के हिसाब से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ मंहत, SI देवेन्द्र सिंह राणा, SI सौरभ भारती, SI मनमोहन समेत कई कांस्टेबिल शामिल रहे।

अन्य 05 के खिलाफ कार्रवाई
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 01 व्यक्ति के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जबकि यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 04 चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *