Breaking : शराब के नशे में खाने के दौरान हुई बहस, बड़े भाई को घोंप दिया चाकू, मौत

सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश
ऋषिकेश में मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने अपने भाई की छाती पर चाकू से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात चंद्रेश्वर नगर में हुई है। पुलिस के अनुसार मोहल्ले के शिवा 58 वर्ष के साथ उसका रिश्ते का भाई छोटू रहा करता था। गत रात्रि उन्होंने साथ बैठकर शराब पी, फिर भोजन करते वक्त उन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और छोटू ने शिवा की छाती पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गम्भीर पाते हुए डॉक्टरों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रभारी कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। यह लोग एक किराये के आवास पर रहते थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ उससे भी पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि हत्यारोपी व मृतक दोनों मेहनत—मजदूरी करके अपनी आजीविका का निर्वहन किया करते थे। दोनों भाई काफी समय से साथ रह रहे थे, उनकी पूर्व से कोई दुश्मनी की बात अब तक सामने नहीं आयी है।